हरियाणा एवं राजस्थान में नई कपास की आवक शुरू, चालू महीने के आखिर तक बढ़ेगी आवक

नई दिल्ली। उत्तर भारत के राज्यों हरियाणा और ऊपरी राजस्थान की मंडियों में नई कपास की आवक शुरू हो गई है, तथा पिछले दस से पंद्रह दिनों से इन राज्यों में मौसम साफ बना हुआ है इसलिए नई फसल की आवक आगामी दिनों में बढ़ेगी।

व्यापारियों के अनुसार नए मालों में अभी नमी की मात्रा ज्यादा है। जानकारों के अनुसार इन राज्यों में नई कपास की क्वालिटी अच्छी है तथा इन राज्यों की जिनिंग मिलें 15 अगस्त के बाद ही उत्पादन शुरू करेंगी। रायसिंहनगर मंडी, जिला अनूपगढ़ में आज नई नरम का व्यापार 6511 रुपये की दर से हुआ। हरियाणा की आदमपुर मंडी में नई नरमा का व्यापार 6631 रुपये और पुरानी का 7328 रुपये की दर से हुआ। राज्य की बरवाला एवं हिसार मंडियों में भी नई नरमा की आवक शुरू हो गई है। कृषि मंत्रालय के अनुसार उत्तर भारत के राज्यों पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में चालू खरीफ में कपास की बुआई बढ़कर 16.23 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 15.46 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है। जानकारों के अनुसार इन राज्यों में अभी तक मौसम भी फसल के अनुकूल रहा है, इसलिए उत्पादन अनुमान भी ज्यादा है। पंजाब में रुई के हाजिर डिलीवरी के भाव गुरुवार को 6025 से 6125 रुपये प्रति मन बोले गए।हरियाणा में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के दाम 5875 से 5975 रुपये प्रति मन बोले गए। ऊपरी राजस्थान में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के दाम 6175 से 6300 रुपये प्रति मन बोले गए। खैरथल लाइन में कॉटन के दाम 6075 से 6150 रुपये प्रति मन बोले गए।

About Post Author