छोटी इलायची-और तेजी की संभावना

नई दिल्ली, 3 अप्रैल (एनएनएस) छोटी इलायची में पिछले एक पखवाड़े के अंतराल 175 रुपए की तेजी आ चुकी है। अभी भी वर्तमान भाव पर उत्पादक मंडियों से पड़ते नहीं लग रहे हैं तथा निर्यातकों की पूछपरख आने लगी है। अत: यहां से 250/300 रुपए प्रति किलो की तेजी के आसार बन गए हैं।

छोटी इलायची की आपूर्ति बीते सप्ताह के अंतराल संथमपारा, कुमली, बेंडामेंडू सहित सभी नीलामी केंद्रों पर औसतन 13-14 प्रतिशत घट गई है। दूसरी ओर तेजी मंदी खेलने वाले बाहरी कारोबारी नीचे के भाव में माल पकड़ने लगे हैं, जिससे इसमें एक पखवाड़े के अंतराल 150/175 रुपए उछलकर एवरेज क्वालिटी की छोटी इलायची 1500/1525 रुपए प्रति किलो हो गई है। अब एक सप्ताह से घटे भावों में घरेलू तथा निर्यातकों लिवाली आने लगी है, जिसके चलते आज अधिकतर बड़े कारोबारी माल बेचने से पीछे हट गए तथा 8 एमएम के भाव 2200/2250 रुपए प्रति किलो बोलने लगे हैं। गौरतलब है कि नई फसल आने में पूरा 4 महीने का समय बाकी है, क्योंकि केरल में मौसम प्रतिकूल होने से आने वाली छोटी इलायची की फसल एक महीने लेट आएगी। इसे देखकर अनुभवी कारोबारी स्टॉक को रोकने लगे हैं। यह ध्यान देने वाली बात है की छोटी इलायची जून के महीने में 900 रुपए नीचे में बिकने के बाद 1800 रुपए देख आई है, उसके भाव 1475/1500 रुपए प्रति किलो चल रहे हैं। अब जितना करेक्शन आना था, वह विशेषज्ञों के अनुसार आ चुका है। अब यहां से घटने का डर नहीं है तथा दोबारा नई फसल आने से पहले पुराने ऊंचे भाव को भी पार कर सकती है। उधर ग्वाटेमाला की सस्ती बिकने वाली छोटी इलायची का स्टॉक यहां नहीं है तथा आज की तारीख में वहां से आयात करने पर मीडियम माल से पड़ता ऊंचा लग रहा है। दूसरी ओर यूएसए, यूएई सहित दूसरे यूरोपीय देशों में ऊंचे भाव चल रहे हैं तथा ग्वाटेमाला में इस बार उत्पादन कम होने से वहां का माल भारतीय बाजारों में आना मुश्किल लग रहा है। जब तक यहां एवरेज क्वालिटी की छोटी इलायची 1700 रुपए से ऊपर नहीं जाएगी, तब तक ग्वाटेमाला के छोटे दाने वाले पड़ते नहीं लगेंगे, इन परिस्थितियों को देखते हुए वर्तमान भाव की छोटी इलायची में व्यापार करना चाहिये।

About Post Author