कालीमिर्च : सीमित दायरे में बनी रहने के आसार

नई दिल्ली, 1 अप्रैल (एनएनएस) व्यापार के बदले हुए रूप ने केरल में कालीमिर्च के व्यापार को काफी हद तक प्रभावित किया है। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी आवक हो रही है लेकिन राज्य की बड़ी मंड़ियों में इस प्रमुख किराना जिंस की आवक अभी भी नगण्य ही बनी हुई है। आने वाले दिनों में कालीमिर्च सीमित दायरे में ही घूमती रहने के आसार नजर आ रहे हैं।

हाल ही के वर्षों में केरल में कालीमिर्च के व्यापार में उल्लेखनीय बदलाव हुआ है। राज्य के कालीमिर्च किसान सीधे ही खपतकर्ता राज्यों को इस प्रमुख किराना जिंस की आपूर्ति कर रहे हैं। इसकी वजह से केरल में करीब ढाई-तीन महीने पूर्व कालीमिर्च की आवक का श्रीगणेश हुआ था लेकिन तब से लेकर अभी तक राज्य की कोच्चि समेत अन्य बड़ी मंड़ियों में इसकी आवक नगण्य ही बनी हुई है। हालांकि केरल के ग्रामीण तथा देहाती क्षेत्रों में न केवल नई फसल ही आ रही है बल्कि अन्य खपतकार राज्यों के लिए किसानों द्वारा वहीं से इसकी आपूर्ति के सौदे भी किए जा रहे हैं। केरल के देहातों में नई फसल की कीमत 450-500 रुपए पर खुलने के बाद अब 500-510 रुपए प्रति किलोग्राम पर बनी होने की सूचना मिल रही हैं। इसकी नवीनतम कीमत कोच्चि में प्रचलित कीमत के करीब-करीब बराबर ही है। दूसरी ओर, पूर्व में उत्पादन 20-25 प्रतिशत घटने की आशंकाओं के विपरीत अभी तक प्राप्त हुई सूचनाओं पर यदि विश्वास किया जाए तो नए सीजन में देश में कालीमिर्च का उत्पादन लगभग सामान्य ही होने का अनुमान व्यक्त किया जाने लगा है। इतना ही नहीं, इस फसल की आवक भी अपने सामान्य की अपेक्षा कुछ देरी होने की आशंका जताई जा रही है क्योंकि इस बार केरल में मानसूनी वर्षा सामान्य की तुलना में कमजोर हुई है। दूसरी ओर, बीते कुछ समय से केरल की कोच्चि समेत अन्य प्रमुख मंड़ियों में कालीमिर्च का थोक व्यापार सुस्त बना हुआ था। आवक भी नगण्य बताई जा रही है। इसका प्रमुख कारण यह है कि मंड़ियों में दिसावरों के लिए सौदों की संख्या भी काफी कम होने की सूचना आ रही है क्योंकि खरीददार सीधे किसानों से ही इसकी खरीद कर रहे हैं। यही वजह है कि कोच्चि में भी कालीमिर्च में सुस्ती बनी होने की रिपोर्ट मिली। पूर्व में रहे विपरीत मौसम और इसकी वजह से कर्नाटक और केरल जैसे प्रमुख उत्पादक राज्यों से कालीमिर्च की आपूर्ति सामान्य से तंग बनी हुई थी। श्रीलंका से आयातित कालीमिर्च का पड़ता तुलनात्मक रूप से ऊंचा बना होने की सूचनाएं मिली थी। आपूर्ति और उपलब्धता सामान्य से तंग होने और लिवाली बढ़ने यहां स्थित थोक किराना बाजार में कालीमिर्च मरकरा ऊंचे स्तर की तुलना में हाल ही में 5-10 रुपए नरम होकर फिलहाल 590/600 रुपए प्रति किलोग्राम पर बनी हुई है। इससे पूर्व इसमें 15-20 रुपए की तेजी आई थी। कोच्चि में आवक नगण्य होने और बिक्री भी सुस्त बनी होने के बाद भी हाल ही में कालीमिर्च हाल ही में 10-15 रुपए बढ़कर फिलहाल 520/530 रुपए प्रति किलोग्राम पर बनी हुई है। आगामी दिनों में कालीमिर्च सीमित दायरे में ही घूमती रहने के आसार नजर आ रहे हैं।

About Post Author