पोस्तदाना : लॉकडाउन से और तेजी आएगी

नई दिल्ली, 26 अप्रैल (एनएनएस)। पोस्तदाना महाराष्ट्र एवं दिल्ली में लॉकडाउन के चलते 100/125 रुपए प्रति किलो तेज हो गया है तथा लॉकडाउन आगामी 3 मई तक दिल्ली में हो गया है, जिसके चलते माल की कमी में अभी 100 रुपए की और तेजी के आसार बन गए हैं। आप सुधी पाठकों को समय-समय पर पोस्तदाने की तेजी-मंदी के विषय में खबरें पढ़ने को दी जाती रही हैं, उसी के तारतम्य में ताजा सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक तुर्की से आयात होने वाले पोस्तदाने का टेंडर निकट भविष्य में कोई आने वाला नहीं है, क्योंकि न्यायालय में तारीख 30 अप्रैल की लगी है लॉकडाउन के चलते एवं देश की स्थिति को देखते हुए ऐसा ऐसा आभास हो रहा है कि यह भी तारीख आगे टल जाएगी। दूसरी ओर लॉकडाउन के चलते महाराष्ट्र में पड़े माल भी दिल्ली के लिए लोडिंग हो नहीं पाएंगे। यहां भी बाजार बंद होने से कुछ कारोबारी अपने मनोपली में भाव बढ़ाकर बेचेंगे, इन परिस्थितियों में बाजार अभी सौ-सवा सौ रुपए प्रति किलो और बढ़ सकता है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह तुर्की का पोस्तदाना 100 रुपए और बढ़कर 1475/1500 रुपए बिना सोरटैक्स एवं सोरटेक्स वाला 1525 रुपए प्रति किलो बिक गया। आगे खपत के लिए माल मिलना मुश्किल हो गया है क्योंकि कोलकाता की मार्केट भी दिल्ली की अपेक्षा ऊपर चल रही है। दूसरी ओर लॉकडाउन के चलते मुंबई में स्टॉक के माल भी नहीं आ पाएगा। वहीं नीमच, मंदसौर लाइन की फसल भी अनुकूल नहीं बता रहे हैं इन परिस्थितियों में पछताना दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, कानपुर, अमृतसर किसी भी मंडी में स्टॉक में ज्यादा नहीं है दूसरी ओर पोस्तदाना के विवादित कंटेनर की सुनवाई आगे 30 अप्रैल के आसपास चली गई है, जिसके चलते आयातक भाव बढ़ा कर बोलने लगे। पोस्तदाना का आयात कुछ वर्षों से अलग-अलग न्यायालय के अधीन विवादास्पद चल रहा है, उनमें से एक विवाद की सुनवाई चालू माह में होनी थी, अब देखना यह है कि 30 अप्रैल को होती है या इसे भी महामारी के चलते आगे स्थगित करना पड़ेगा। पोस्तदाना मुख्य रूप से तुर्की से आयात होता है। इसके अलावा और भी चार-पांच देश से आयात होता है, लेकिन वहां से पड़ते न लगने एवं तकनीकी दिक्कतें आयात में आने से परमिट नहीं मिलता है। गौरतलब है कि देश में 70 प्रतिशत खपत की पूर्ति तुर्की से आयातित पोस्तदाने से होती है तथा 30 प्रतिशत नीमच मंदसौर चितोड़गढ़, दुर्ग, कोटा, कोलकाता लाइन में उत्पादित देसी पोस्तदाने से होता है। कारोबारियों को यह अनुमान है कि आगामी तारीख लंबे समय के लिए चली जाएगी। वहीं शादियां आगामी 3 महीने तक लगातार है। इन परिस्थितियों में 100/150 रुपए प्रति किलो और बढ़ जाएगा।

About Post Author