सोना : ज्यादा मंदा नहीं

अंतरराष्ट्रीय बाजार के मदेसमाचार आने तथा मांग घटने से से हाल ही में सोने के भाव रुपए प्रति 1000 रूपये प्रति10 ग्राम घट गए। भविष्य में इसमे गिरावट की संभावना कम है।

आप सुधि पाठको को समय-समय पर सोने की तेजी मंदे के बारे में खबरे पढ़ने को मिलती रहती है इसी तारतम्य में ताजा सर्वें के अनुसार यूक्रेन और रूस में जंग जारी रहने के बावजूद मूनाफावसूली आने से सोने के भाव 1975 से घटकर 1913 डालर प्रत प्रति औंस रह गए। विदेशों मे आई नरमी तथा आभूषण निर्माताओं की मांग घटने से एक पखवाड़े में सोने के भाव 1000 रूपये घटकर किलोबार 53350 रूपये तथा स्टैंडर्ड के भाव 53600 रूपये प्रति 10 ग्राम रह गये। मांग घटन ेसे 8 ग्राम वाली गिन्नी के भाव 41300 से घटकर 41100 रूपये रह गए। उक्त अवधि के दौरान मुंबई सर्राफा बाजार में भी मांग घटने से सोना 1000 रूपये घटकर 24 कैरेट सोने के भाव 51600 रूपये प्रति 10 ग्राम हो गए। 22 कैरेट सोना के भाव में 47600 रूपये प्रति 10 ग्राम रह गए। कोलकाता सर्राफा बाजार में भी मांग कमजोर होने से 24 कैरेट सोने के भाव 1000 रुपए घटकर 52600 रुपए तथा 22 कैरेट हॉलमार्क के भाव 49900 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गए। विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर की तुलना म रुपए की कीमतों में गिरावट रही। लेकिन रूस और यूक्रेन के बीच में लडाई के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में उठापटक का दौर जारी रहा। विदेशों में उक्त अवधि के दौरान का क्रूड आयल की कीमतों में उठापटक का दौर जारी रहा। वर्तमान देश में शादी-ब्याह का सीजन शुरू होने के कारण भविष्य में आभूषण निर्माताओं की मांग बढ़ने की संभावना है। वर्तमान हालत को देखते हुए आने वाले समय में इसमें घटने की संभावना कम है। इन परिस्थितियों के मद्देनजर सोने की कीमतों में उथल-पुथल का माहौल देखने को मिल सकता है। रूस और यूक्रेन संकट हल निकलने के बाद ही सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है। अन्यथा इसकी कीमतों में 1500/2000 रूपये प्रति 10 ग्राम की तेजी-मंदी के बीच में घूमता रह सकता है।

 

About Post Author