राइसब्रान ऑयल : मंदे की संभावना कम

नई दिल्ली, 1 अप्रैल (एनएनएस) ब्लेंडिंग व रिफाइंड  वालों की मांग बढ़ने तथा आपूर्ति कमजोर होने के कारण राइस ब्रान आयल के भाव 500 रूपए प्रति कुंटल बढ गए। भविष्य में भी इसमे ज्यादा घटने की संभावना नहीं है।

आयातित तेलों में तेजी का रुख होने तथा रिफाइंड वालों की मांग बढ़ने से एक माह के दौरान राइसब्रान आयल पंजाब के भाव 500 रूपये बढ़कर  7850 रुपए प्रति कुंटल हो गए। बिकवाली कमजोर होने से राइसब्रान रिफाइंड तेल के भाव 500 रूपए बढ़कर 9300 प्रति क्विंटल हो गए। रइसब्रान आयल  का उत्पादन मुख्यत हरियाणा, पंजाब, उड़ीसा, असम  इत्यादि राज्य में होता है। चालू सीजन के दौरान देश में राइसब्रान आयल का उत्पादन 10.5 लाख़ टन के लगभग होता है जो खपत की तुलना में कम है। हम खाद्य तेल के उत्पादन में आत्मनिर्भर नहीं है इसके लिए हमें विदेशों पर निर्भर रहना पड़ता है। हूती विद्रोहियों द्वारा लाल सागर में हमले किए जाने के कारण भी जिसके कारण खाद्य तेलों की आपूर्ति प्रभावित प्रभावित  रही। इसके अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी खाद्य तेलो की कीमतों में भारी उथल-पुथल बनी हुई है। अन्य खाद्य तेलों की तुलना में कीमतें नीची होने के कारण राईसब्रान आयल में मांग बराबर बनी रहती है। हाल ही में आई  तेजी को देखते हुए आने वाले समय में राइसब्रान ऑयल की कीमतों में और ज्यादा घट-बढ़ की संभावना नहीं है बाजार सीमित उतार-चढ़ाव के बीच  घूमता रहेगा।

About Post Author