राजमां चित्रा में निकट में तेजी नहीं-बिहार में डिस्को माल की आवक बढ़ी

नई दिल्ली, 1 अप्रैल (एनएनएस) अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में ऊंचे भाव राजमां चित्रा के होने के बावजूद भी क्षेत्रीय फसलों के नये माल आने से अब तक प्रत्येक दो-तीन महीने पर आती जा रही है, जिस कारण उपभोक्ताओं की पूर्ति बनी रहने से बाजार में अपेक्षित तेजी नहीं बन पा रही है तथा बिहार में जिस तरह डिस्को माल की बिकवाली हो रही है, उसे देखते हुए निकट में राजमां चित्रा में तेजी की गुंजाइश नहीं है।

हम मानते हैं कि राजमां चित्रा के भाव इस पर चीन इथोपिया ब्राज़ील सहित सभी उत्पादक देशों में ऊंचे चल रहे हैं, जिससे आयात पड़ता महंगा जरूर हो रहा है, लेकिन घरेलू मंडियों में सभी दलहनों की अपेक्षा राजमां चित्रा के ऊंचे भाव होने से बिक्री अनुकूल नहीं है। दूसरी ओर पिछले सीजन में पुणे सतारा वाई खटाव लाइन के माल आने के बाद भूटान का माल सस्ते में बिकता रहा। उसके बाद पिछले दो महीने से बारसी लाइन का माल 90/97 रुपए प्रति किलो के बीच क्वालिटी के अनुसार बिक रहा है, जो विदेशी 115/126 रुपए प्रति किलो के बिकने वाले माल को उठने नहीं दे रहा है। अभी बारसी लाइन का चल ही रहा था, तब तक बिहार के गुलाब बाग दरभंगा लाइन से डिस्को राजमां चित्रा की शुरुआत हो गई है। वहां की मंडियों में 90 रुपए ट्रक लोड में दिल्ली के लिए व्यापार हुआ है तथा कुछ कारोबारी 88 रुपए भी बिकने के समाचार बता रहे हैं। वह माल 2 दिन पहले 103/104 रुपए प्रति किलो दिल्ली बिका था, जो अब 100/101 रुपए प्रति किलो बोलने लगे हैं। गौरतलब है कि चीन में 1450/1460 डॉलर प्रति टन भाव चल रहे हैं, उसका पड़ता मुंबई सहित अन्य बंदरगाहों पर महंगा जरूर पड़ रहा है, लेकिन हल्के माल भी काफी उतर रहे हैं। अभी पिछले एक सप्ताह के अंतराल 60 कंटेनर राजमां चित्रा मुंबई में लगा हुआ है, जो क्वालिटी अनुसार 116/119 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। यहां भी चीन के पहले के उतरे हुए माल 124/125 रुपए के बीच बिक रहे हैं तथा हल्के माल 118/122 रुपए भी मिल रहे हैं। इस तरह क्वालिटी डिफरेंट बहुत ज्यादा है तथा डिस्को माल भी आने लगा है, इन परिस्थितियों को देखते हुए अप्रैल के अंत तक राजमां चित्रा में लंबी तेजी की गुंजाइश नहीं है तथा बाजार क्वालिटी अनुसार माल के दो-तीन रुपए ऊपर नीचे चलते रहेंगे। हालांकि नई फसल पुणे सतारा लाइन में आने में अभी 6 महीने का समय बाकी है, इन सब के बावजूद भी छोटे-छोटे देशों से माल उतरने तथा प्रांतीय फसलें भी अलग-अलग क्वालिटी की आने से राजमां चित्रा की आपूर्ति बनी हुई है, उधर बाजारों में रुपए की तंगी चल रही है, अभी मार्च क्लोजिंग का प्रभाव 10 दिन तक रहेगा, इन परिस्थितियों में मजूरी का काम करते रहना चाहिए। स्टॉक में वर्तमान भाव का व्यापार केवल डिस्को एवं वरुण भूटानी माल का ही लाभ देगा। चीन के माल निकट में तेज होना मुश्किल लग रहा है।

About Post Author